अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हेतुकर झा मेमोरियल ट्रस्ट व समाधान भारत के संयुक्त तत्वाधान में वर्चुअल सेमिनार
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर हेतुकर झा मेमोरिल ट्रस्ट और समाधान भारत के सहयोग से चिलपार्को इंटरनेशनल के माध्यम से वर्चुअल सेमिनार आयोजित की गई। महिला सम्मान व विकास के उद्देश्य से आय9जीत इस वेबिनार का आयोजन किया गया | इस वेबिनार के अध्यक्षता हेतुकर झा मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ मधुकर झा ने की। मौके पर उन्होंने कहा कि मेरी जीवन में महिलाओं का विशेष योगदान रहा है। एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण में नारी शशक्तिकरण बेहद आवश्यक है । एक श्रेष्ठ व शशक्त समाज के निर्माण में महिलाओं का बहुमूल्य योगं हित है।
उन्होंने अपनी माँ की भूमिका का वर्णन करते हुए कहा कि विशेषकर माँ के सहयोग और मार्गदर्शन के कारण मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूँ। वहीं समाधान भारत के चेयरमैन डॉ हिमांशु पांडेय ने बताया कि जिस घर में महिलाओं का सम्मान होता है वहाँ ईश्वर का निवास होता है।उन्होंने मशहूर वैज्ञानिक मैडम क्यूरी का हवाला देते हुए कहा कि वह अपनी प्रतिभा और संघर्ष के बल पर नॉबेल पुरस्कार प्राप्त किया। डॉ अभिमन्यु मिश्रा ने कहा कि वहीं समाज विकास कर सकता है जो नारियों का सम्मान करता है।इतिहास में ऐसे अनेक उदाहरण भरे पड़े हैं । दूसरी तरफ नारियों को भी परुष के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए लेडी श्री राम कॉलेज के प्रोफेसर डॉ अल्का महाजन ने अपने महत्वपूर्ण वक्तव्य में कहा कि महिलाओं के विकास के लिए समाज को भी आगे आना चाहिए |
इसके बाद जब महिला का विकास होगा तो एक बेहतर समाज का सपना साकार हो सकेगा । इस अंतराष्ट्रीय वेबिनार में 18 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया । इसमें यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, रोमानिया, कजाकिस्तान आदि प्रमुख थे ।अंत में सभी वक्ताओं ने महिलाओं को शिक्षित सबल और शसक्त बनाने पर जोड़ दिया ।