भारतीय युवाओ व छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने में नई शिक्षा नीति की अहम भूमिका : डॉ मधुकर झा

भारतीय युवाओं व छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने में नई शिक्षा नीति की अहम भूमिका : डॉ मधुकर झा

ऑस्ट्रेलियन कॉलेज ऑफ ट्रेड, एबीसी प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन, जीएफईसीआर व हेतुकार झा मैमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वधान में शनिवार को जिले के इनकम टैक्स गोलंबर स्थित रेड बॉलवेट होटल में लीडरशिप एंपावरमेंट प्रोग्राम आयोजित की गई। आयोजित प्रोग्राम में पटना के विभिन्न प्रखंडों के करीब दो सौ से अधिक सीबीएसई स्कूलों के प्राचार्य शामिल हुए। कार्यकर्म की शुरुआत मुख्य अतिथि प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद, एबीसी के निदेशक अभिरंजन, हेतुकार झा मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन सह जीडी गोएनका दानापुर के प्राचार्य डॉ मधुकर झा, जीएफईसीईआर के निदेशक मशुदा दशमिन व आईआईटी भुवनेश्वर के श्री रामशरण सिंह ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किए।

स्कूली बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किए वहीं आगत अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जिले नामचीन शिक्षाविदों ने रिसोर्स पर्सन के रूप में नई शिक्षा नीति पर पैनल डिस्कशन के तहत विस्तार से चर्चा की। वहीं कोलकाता से आए रिसोर्स पर्सन डॉ मशूदा यशमीन अली चाइल्डहुड एजुकेशन को मजबूती प्रदान करने को तरकीब सिखाए, डॉ मधुकर झा ने नई शिक्षा नीति के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला तो डॉ हिमांशु पांडेय ने विज्ञान के महत्व को साझा किए। वहीं डिपीएस वर्ल्ड की प्राचार्या डॉ कल्पना ठाकुर ने एनईपी में भाषा के महत्व को बारीकी से बताया। पैनल डिस्कशन में शिक्षाविद डॉ निशि सिंह ने लोगों को शिक्षा स्तर में इजाफा हेतु मातृ भाषा की बढ़ावा की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मातृ भाषा में बच्चे काफी सहज महसूस करते हुए बेहतर सीखते हैं।

वहीं रेडियंट की प्राचार्या मनीषा ने बच्चों में क्रिएटिविटी के साथ शिक्षा पर बल दी तो सेंट कैरेंस की प्राचार्यां मेरीकुटी थॉमस ने एनईपी का सार को समझाया। जी लर्न की निर्देशिका डॉ जेबा तस्लीम ने एजुकेशन में टेक्नोलॉजी को महत्व पर व लीडरशिप डेवलपमेंट पर विस्तार से चर्चा की। वहीं ऑस्ट्रेलियन कॉलेज ऑफ ट्रेड ने बिहार के बच्चों को हायर एजुकेशन की बेहतर व्यवस्था देने की बात कही।

कार्यकर्म की अध्यक्षता आईआईटी भुवनेश्वर के श्री रामचरण सिंह, संचालन जीडी गोएंका दानापुर की शिक्षिका शालिनी व धन्यवाद ज्ञापन कार्यकर्म के आयोजक नामचीन शिक्षाविद व जे के इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य डॉ अभिमन्यु मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में डॉ रमा चक्रवर्ती, मिताली मुखर्जी, यूवा शिक्षाविद गोपाल विद्यार्थी, डॉ उमेश प्रसाद, मौशमी मोहपात्रा, डॉ यू आर सिन्हा, मनोज कुमार अरविंद कुमार व आरके झा सहित कई अन्य प्राचार्य मौजूद थे।