प्रतिभाशाली छात्रों को किया सम्मानित

अयाची युवा संगठन और हेतुकर झा मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा सम्मानित हुए छात्र
मधुबनी

अयाची नगर युवा संगठन और हेतुकर झा मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त उत्वाधान में प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरोमनी का आयोजन डॉ सर गंगानाथ झा वाचनालय सरिसब प्रांगण में किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रोफेसर अशर्फी कामत ने की कार्यक्रम की शुरूआत उपस्थित अतिथि मदन झा,डॉ नीरजा मिश्रा, मधुकर झा, तेजकर झा, रामशरण मंडल, अयाची नगर युवा संगठन के संस्थापक विक्की मंडल के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभी अतिथियों को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग दोपटा से सम्मानित किया गया

लक्ष्मेश्वर एकेडमी के इस वर्ष के 10वीं एवं 12वीं के टॉपर छात्र-छात्रा वर्षा कुमारी, तुलसी कुमारी, त्रिशला कुमारी, मोहम्मद एहशान, बब्लू कुमार, रौशन कुमार, दीपक कुमार कामती, निक्की कुमारी, दीपक कुमार, राजेश कुमार, पुतुल कुमारी को डॉ उषाकर झा, डॉ चेतकर झा, डॉ बिनोदानाद झा, प्रोफेसर अच्युतकर झा, विनोद झा, डॉ हेतुकर झा, डॉ प्रभाकर झा, डॉ योगानंद झा, डर योगाकर झा, गौरी नाथ झा मेमोरियल स्कॉलरशिप के तरफ से दस-दस हजार चेक के साथ सर्टिफिकेट मोमेंटो प्रदान किया गया। वहीं प्रथम श्रेणी से उत्तीणं 70 बच्चों
को मेडल, सर्टिफिकेट, कलम प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया। मंच संचालन विक्की मंडल द्वारा किया गया

मौके पर मदन झा छात्र – छात्राओ को संबोधित करते हुए उज्ज्वल भविष्य का कामना किया। मधुकर झा द्वारा अंग्रेजी विषय पढ़ने को लेकर जोर दिया गया। वहीं संस्था के संस्थापक विक्की मंडल ने कहा इस तरह का आयोजन का छठा साल है। इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से ग्रामीण स्तर पर छुपी हुई प्रतिभा बाहर आती है। और उनका मनोबल मजबूत होता है। मौके पर, हर्ष नाथ झा, सतीश मंडल, रमेश ठाकुर, नंदू ठाकुर, चंदन मंडल, राजा चौपाल, कौशल मंडल नवीन झा, अमल झा, गिरीन्द्र झा, डॉ अभिमन्यु मिश्रा, छाया झा, प्रदीप झा, कृष्णकांत मंडल, रंजन राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

 

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हेतुकर झा मेमोरियल ट्रस्ट व समाधान भारत के संयुक्त तत्वाधान में वर्चुअल सेमिनार

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हेतुकर झा मेमोरियल ट्रस्ट व समाधान भारत के संयुक्त तत्वाधान में वर्चुअल सेमिनार

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर हेतुकर झा मेमोरिल ट्रस्ट और समाधान भारत के सहयोग से चिलपार्को इंटरनेशनल के माध्यम से वर्चुअल सेमिनार आयोजित की गई। महिला सम्मान व विकास के उद्देश्य से आय9जीत इस वेबिनार का आयोजन किया गया | इस वेबिनार के अध्यक्षता हेतुकर झा मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ मधुकर झा ने की। मौके पर उन्होंने कहा कि मेरी जीवन में महिलाओं का विशेष योगदान रहा है। एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण में नारी शशक्तिकरण बेहद आवश्यक है । एक श्रेष्ठ व शशक्त समाज के निर्माण में महिलाओं का बहुमूल्य योगं हित है।

उन्होंने अपनी माँ की भूमिका का वर्णन करते हुए कहा कि विशेषकर माँ के सहयोग और मार्गदर्शन के कारण मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूँ। वहीं समाधान भारत के चेयरमैन डॉ हिमांशु पांडेय ने बताया कि जिस घर में महिलाओं का सम्मान होता है वहाँ ईश्वर का निवास होता है।उन्होंने मशहूर वैज्ञानिक मैडम क्यूरी का हवाला देते हुए कहा कि वह अपनी प्रतिभा और संघर्ष के बल पर नॉबेल पुरस्कार प्राप्त किया। डॉ अभिमन्यु मिश्रा ने कहा कि वहीं समाज विकास कर सकता है जो नारियों का सम्मान करता है।इतिहास में ऐसे अनेक उदाहरण भरे पड़े हैं । दूसरी तरफ नारियों को भी परुष के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए लेडी श्री राम कॉलेज के प्रोफेसर डॉ अल्का महाजन ने अपने महत्वपूर्ण वक्तव्य में कहा कि महिलाओं के विकास के लिए समाज को भी आगे आना चाहिए |

इसके बाद जब महिला का विकास होगा तो एक बेहतर समाज का सपना साकार हो सकेगा । इस अंतराष्ट्रीय वेबिनार में 18 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया । इसमें यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, रोमानिया, कजाकिस्तान आदि प्रमुख थे ।अंत में सभी वक्ताओं ने महिलाओं को शिक्षित सबल और शसक्त बनाने पर जोड़ दिया ।

भारतीय युवाओ व छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने में नई शिक्षा नीति की अहम भूमिका : डॉ मधुकर झा

भारतीय युवाओं व छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने में नई शिक्षा नीति की अहम भूमिका : डॉ मधुकर झा

ऑस्ट्रेलियन कॉलेज ऑफ ट्रेड, एबीसी प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन, जीएफईसीआर व हेतुकार झा मैमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वधान में शनिवार को जिले के इनकम टैक्स गोलंबर स्थित रेड बॉलवेट होटल में लीडरशिप एंपावरमेंट प्रोग्राम आयोजित की गई। आयोजित प्रोग्राम में पटना के विभिन्न प्रखंडों के करीब दो सौ से अधिक सीबीएसई स्कूलों के प्राचार्य शामिल हुए। कार्यकर्म की शुरुआत मुख्य अतिथि प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद, एबीसी के निदेशक अभिरंजन, हेतुकार झा मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन सह जीडी गोएनका दानापुर के प्राचार्य डॉ मधुकर झा, जीएफईसीईआर के निदेशक मशुदा दशमिन व आईआईटी भुवनेश्वर के श्री रामशरण सिंह ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किए।

स्कूली बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किए वहीं आगत अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जिले नामचीन शिक्षाविदों ने रिसोर्स पर्सन के रूप में नई शिक्षा नीति पर पैनल डिस्कशन के तहत विस्तार से चर्चा की। वहीं कोलकाता से आए रिसोर्स पर्सन डॉ मशूदा यशमीन अली चाइल्डहुड एजुकेशन को मजबूती प्रदान करने को तरकीब सिखाए, डॉ मधुकर झा ने नई शिक्षा नीति के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला तो डॉ हिमांशु पांडेय ने विज्ञान के महत्व को साझा किए। वहीं डिपीएस वर्ल्ड की प्राचार्या डॉ कल्पना ठाकुर ने एनईपी में भाषा के महत्व को बारीकी से बताया। पैनल डिस्कशन में शिक्षाविद डॉ निशि सिंह ने लोगों को शिक्षा स्तर में इजाफा हेतु मातृ भाषा की बढ़ावा की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मातृ भाषा में बच्चे काफी सहज महसूस करते हुए बेहतर सीखते हैं।

वहीं रेडियंट की प्राचार्या मनीषा ने बच्चों में क्रिएटिविटी के साथ शिक्षा पर बल दी तो सेंट कैरेंस की प्राचार्यां मेरीकुटी थॉमस ने एनईपी का सार को समझाया। जी लर्न की निर्देशिका डॉ जेबा तस्लीम ने एजुकेशन में टेक्नोलॉजी को महत्व पर व लीडरशिप डेवलपमेंट पर विस्तार से चर्चा की। वहीं ऑस्ट्रेलियन कॉलेज ऑफ ट्रेड ने बिहार के बच्चों को हायर एजुकेशन की बेहतर व्यवस्था देने की बात कही।

कार्यकर्म की अध्यक्षता आईआईटी भुवनेश्वर के श्री रामचरण सिंह, संचालन जीडी गोएंका दानापुर की शिक्षिका शालिनी व धन्यवाद ज्ञापन कार्यकर्म के आयोजक नामचीन शिक्षाविद व जे के इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य डॉ अभिमन्यु मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में डॉ रमा चक्रवर्ती, मिताली मुखर्जी, यूवा शिक्षाविद गोपाल विद्यार्थी, डॉ उमेश प्रसाद, मौशमी मोहपात्रा, डॉ यू आर सिन्हा, मनोज कुमार अरविंद कुमार व आरके झा सहित कई अन्य प्राचार्य मौजूद थे।